संस्कार धानी जिला रायगढ़ के उत्तर पूर्व में 40 किलोमीटर दूर वनांचलों के मध्य केलो नदी के तट पर स्थित यह तमनार अपने नाम को सार्थक करते हुये अंधकार को दूर करने में निरंतर प्रयासरत् है । इस महाविद्यालय का शुभारंभ रथ यात्रा के पावन पर्व पर दिनांक 03-07-2008 को किया गया है | यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित तथा बिलासपुर | विश्वविद्यालय से संबद्ध है । राज्य शासन के आदेशानुसार एक साथ तीनों संकायों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य का अध्ययन प्रारंभ किया गया है ।
यह महाविद्यालय शासकीय उच्चतर महाविद्यालय तमनार के भवन में प्रारंभ हुआ था । वर्तमान समय में महाविद्यालय खुद के भवन का लोकार्पण मनानीय डॉ. रमन सिंह मुख्यमंत्री छ.ग. | शासन के द्वारा 14 दिसम्बर 2014 को हुआ था । इस अंचल के लिये यह गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ शासन ने इस क्षेत्र को शैक्षिक विकास का सुअवसर प्रदान किया है और यह सुनिश्चित भी है । कि निकट भविष्य में सर्वागीण विकास कर इस क्षेत्र के लिए जनोपयोगी सिद्ध होगा |